सक्षमता परीक्षा क्या है?

नियोजित शिक्षक को राज कर्मी बनाना है

बिहार राज्य में लगभग 3 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को अब राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा देनी होगी। ढाई घंटे की इस परीक्षा में आपसे मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे और किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

अगर आप मिनिमम पासिंग मार्क 40% प्राप्त कर लेते हैं तो आपको राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। जो एक एटेम्पट में पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 2 अतिरिक्त अवसर मिलेंगे|
किस जिले के अंदर आप राज्य कर्मी के रूप में पोस्टिंग पाना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको फॉर्म में देनी होगी। फुल 59 सब्जेक्ट के लिए यह परीक्षा लगने वाली है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के आठ विषय शामिल होंगे। वहीं कक्षा 9 और कक्षा 10 के लिए 19 विषय इसमें शामिल किए जाएंगे और कक्षा 11 और 12 के लिए कुल 31 विषय की परीक्षा लगने वाली है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, इसके लिए अभी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, परीक्षा की तिथि अभी तक नहीं दी गयी है लेकिन फरवरी के अंत तक ली जाएगी|
इस प्रकार की CBT परीक्षाएं विभिन्न शहरों में बड़ी कम्पनीज जैसे TCS के द्वारा कराई जाती है| एक्जाम सेंटर में 100-200 कंप्यूटर होते है और वहां आपको मोबाईल इत्यादि ले जाने की इजाज़त नहीं होती है| आपको रफ़ करने के लिए कागज़ व पेंसिल वहां पर ही दिया जाएगा|
प्रत्येक उम्मीदवार के प्रश्न के सेट अलग अलग हो सकते हैं लेकिन समतुल्य होंगे और पास करने के लिए न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे| मोक टेस्ट से कई बार प्रयत्न करने से आपका कांफिडेंस बढ़ जाएगा और आप उत्तीर्ण हो जाएंगे

Our Test Simulation
हम लोगों ने बिहार सरकार द्वारा दिए गए विनिर्देश को ध्यान में रखते हुए कुछ चुनिन्दा टेस्ट सेट बनाए हैं| हम लोगों ने यह प्रयास किया है की स्क्रीन का डिजाईन उसी प्रकार हो जैसा की वास्तविक सक्षमता परीक्षा में आएगा| जो भी नियोजित शिक्षक है उनमे घबराहट है जो बिलकुल स्वाभाविक है| लेकिन हमें यह प्रयास करना होगा की हम सिर्फ उत्तीर्ण हो जाएं| समय इतना कम है की शिक्षक बैठ कर तैयारी नहीं कर सकते हैं|

तैय्यारी कैसे करें:
वैसे आप शिक्षा से जुड़े हुए लोग हैं और क्लास भी लेते होंगे| लेकिन एक्जाम तो एक्जाम है आपको सिर्फ अपना पुराना पढ़ा हुआ सब्जेक्ट को रिफ्रेश करना है| आप कोई भी माध्याम चुन लें और उसके पश्चात हमारे टेस्ट सीरीज को सोल्व करते जाएं| इसका परिणाम यह होगा की आपको अंदाज़ लग जाएगा की आप का स्टेटस क्या है|
टेस्ट की प्रैक्टिस करने से आपका टाइम मैनेजमेंट सुधर जाएगा और साथ साथ प्रत्येक टेस्ट के अंत में आप अपने टेस्ट का एनालिसिस भी कर पाएंगे|
विभिन्न टेस्ट देने के बाद आपका स्कोर स्वतः सुधरने लगेगा और कांफिडेंस में बढ़ोतरी हो जाएगी|

How to prepare for Sakshamta Exam?

Sakshamta Series

1. सबसे पहले अपने मन से यह डर निकाल दें की आप फेल कर जाएंगे|
2. आप NCERT / SCERT किताबें उठाएं और पढ़ना शुरू कर दें| लेकिन आपके पास वक़्त कम रहता है क्योंकि विद्यालय के काम भी रहते हैं अतः समय निकाल कर पढ़ना होगा|
3. आप यदि टीचिंग में हैं और क्लास लेते हैं तो आप ऐसे ही पास कर जाएंगे, क्योंकि यह परीक्षा NCERT, SCERT किताब से ही होगी| सिर्फ करंट अफेयर्स किताब से नहीं होगा|
4. ऐसा देखा गया है की नियोजित शिक्षक जो विद्यालय का कोई प्रभार संभालते है उन्हें थोडा वक़्त लगाना होगा| ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज एक बढ़िया विकल्प बन जाता है| यदि आप 10 सेट या उससे अधिक टेस्ट सोल्व कर लेते हैं तो आपके लिए तीन फायदे होते हैं

a. आप टाइम मैनेजमेंट यानी 2.5 घंटे में 150 प्रश्न हल कर पाने की आदत बना लेंगे|

b. आपने जो पहले पढ़ा था वो आपका रीवाईज होने लगता है और 20 सेट करते करते आप कम से कम 40% तो ले ही आएँगे|

c. आप जसे ही टेस्ट सीरीज में 50-60% या अधिक लाना शुरू कर देते हैं तो आपका कांफिडेंस बढ़ जाता है और डर दूर हो जाता है|

5. एक सवाल लोग पूछते हैं की कंप्यूटर नहीं है तो प्रक्टिस कैसे करें? इसका जवाब है की आप एक दो बार कंप्यूटर पर प्रक्टिस कर लें और समझ लें| उसके बाद आप अपने मोबाईल से भी कर सकते हैं| हमारे टेस्ट मोबाईल कॉम्पेटेबल बनाए गए हैं|
6. आपके लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट है प्रक्टिस, प्रक्टिस और प्रक्टिस|
आपके सफलता के लिए शुभकामनाएं

Who we are?

Benevolent Software is emerging software technologies company bringing solutions for the budding talents. We provide solutions in the areas of Education, Retail Business, Bhatta Management, Android Apps and many more.

Social Link