Welcome to Online Sakshamta Mock Test
ऑनलाइन सक्षमता प्रैक्टिस परीक्षा में आपका स्वागत है|
Register Login

सक्षमता परीक्षा के स्वरुप को जानने के लिए हमारे टेस्ट सिरीज़ पर रजिस्टर करें और इस परीक्षा को लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर दें|
सक्षमता परीक्षा की तैयारी के साथ टेस्ट सिरीज़ के जरिये अपनी तैय्यारी को चेक करें और अपनी कमजोरी को पहचानें|
सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाए हुए टेस्ट सीरीज में अगर हम सम्मानजनक अंक ला पाते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी|
बिहार के हर जिले से अनेक लोगों ने हमारे टेस्ट सिरीज़ में रजिस्टर किया है और तैय्यारी कर रहे हैं| सारी प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है|
हिंदी भाषा और उर्दू भाषा के लिए अलग अलग टेस्ट सीरीज हैं, पेमेंट करते समय आप अपना पेकेज सेलेक्ट करें|
पेमेंट डेबिट कार्ड, फ़ोन पे, गूगल पे या किसी अन्य विधि से किया जा सकता है| पेमेंट करते ही आपके टेस्ट सीरीज आपके लिए उपलब्ध हो जाएंगे| - धन्यवाद


प्रथम चरण में हमें काफी उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं और सैकड़ों शिक्षकों ने हमारे टेस्ट सीरीज से प्रक्टिस करके सफलता प्राप्त किया है|

बिहार राज्य में लगभग 3 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को अब राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा देनी होगी। ढाई घंटे की इस परीक्षा में आपसे मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे और किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अगर आप मिनिमम पासिंग मार्क प्राप्त कर लेते हैं तो आपको राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा।

किस जिले के अंदर आप राज्य कर्मी के रूप में पोस्टिंग पाना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको फॉर्म में देनी होगी। फुल 59 सब्जेक्ट के लिए यह परीक्षा लगने वाली है। इस परीक्षा में कक्षा 1 से लेकर आठ तक के आठ विषय शामिल होंगे। वहीं कक्षा 9 और कक्षा 10 के लिए 19 विषय इसमें शामिल किए जाएंगे और कक्षा 11 और 12 के लिए कुल 31 विषय की परीक्षा लगने वाली है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, इसके लिए अभी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, परीक्षा की तिथि अभी तक नहीं दी गयी है लेकिन फरवरी के अंत तक ली जाएगी| इस प्रकार की CBT परीक्षाएं विभिन्न शहरों में बड़ी कम्पनीज जैसे TCS के द्वारा कराई जाती है| एक्जाम सेंटर में 100-200 कंप्यूटर होते है और वहां आपको मोबाईल इत्यादि ले जाने की इजाज़त नहीं होती है| आपको रफ़ करने के लिए कागज़ व पेंसिल वहां पर ही दिया जाएगा| प्रत्येक उम्मीदवार के प्रश्न के सेट अलग अलग हो सकते हैं लेकिन समतुल्य होंगे और पास पकने के लिए 40% अंक लाने होंगे|
वास्तविक टेस्ट से मिलते जुलते चुनिन्दा प्रैक्टिस सेट्स
I-V Series
10 Sets @399
VI-VIII Series
5 Sets @199 Launching Soon
IX-X Series
5 Sets @199 Launching Soon
Subject Wise Series
Awaited Launching Soon

Marks Distribution

I-V

SubjectMarks
Language30 Marks
General Studies120 Marks

VI-VIII Science

SubjectMarks
Language30 Marks
General Studies40 Marks
Maths & Science80 Marks

VI-VIII Social

SubjectMarks
Language30 Marks
General Studies40 Marks
History, Geography, Civics & Economics 80 Marks
हमारे टेस्ट Subject Matter Exepert (SME) के द्वारा बनाए जाते हैं और प्रत्येक टेस्ट में हमलोग प्रश्नों का चयन अत्यंत सावधानी पूर्वक करते हैं जिससे आप को यथा संभव ओरिजिनल टेस्ट का अनुभव हो|

हमारे कुछ टेस्ट निर्माता अनेक बुक के ऑथर भी हैं जो इस बात का पूरी तरह ध्यान रखते हैं की सिलेबस के अन्दर से पूर्ण कवरेज किया जाये| यदि आप हमारे 10 सेट या उससे अधिक सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आपके पास होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है|

जब आप कई टेस्ट सीरीज कर लेते हैं तो बोहोत सारे सवाल को देखते ही आपको सही विकल्प पता चल जाता है| इन प्रैक्टिस टेस्ट को लगातार करने से अप्प्का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है और साथ साथ आप का टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो जाता है|
तो देरी किस बात की है, आज ही रजिस्टर करें और पहली बार में ही इस परीक्षा को क्रैक करें और सफलतापूर्वक राज्य कर्मी बनें| आप के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं|






×